ये बाद-ए-सबा है ,भरी ताज़गी है
फ़ज़ा में अजब कैसी दीवानगी है
निज़ाम-ए-चमन जो बदलने चला तो
क्यूँ अहल-ए-सियासत को नाराज़गी है
वो सपने दिखाता ,है बातें बनाता
ख़यालात में उस की बेचारगी है
बदल दे ज़माने की रस्म-ओ-रवायत
अभी सोच में तेरी पाकीज़गी है
दुआयें करो ये तलातुम से उबरे
गो मौजों की कश्ती से रंजीदगी है
वो वादे निभाता, निभाता भी कैसे ?
वफ़ा में कहाँ अब रही पुख़्तगी है ?
हो दीवार-ए-ज़िन्दां से क्यों ख़ौफ़ ’आनन’
अगर तेरी ताक़त तेरी सादगी है
दीवार-ए-ज़िन्दां = क़ैदख़ाने की दीवार
-आनन्द.पाठक-
[सं 30-06-19]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें