शनिवार, 26 अगस्त 2023

अनुभूतियाँ 111

 अनुभूतियाँ 111

441

गिरना-पड़नाउठना-चलना

पाना-खोनाहँसना-रोना ,

प्यार-मुहब्बत, मिलन जुदाई

जब तक साँस तभी तक होना ।

 

442

पीड़ा की अपनी पीड़ा है

दुनिया कहाँ सुना करती है ?

अपना ही बस गाती रहती

अपनी राह चला करती है ।

 

443

आँख भिगोने वाली बातें

 क्यों करती तुम गाहे, गाहे,

द्वार हृदय का खुला हुआ है

आ जाना तुम जब दिल चाहे ।

 

444

पाप-पुण्य का बोझ उठाए

घूम रही हो तुम दुनियाभर

सत्य विवेचन कर देगा मन

झाँकोगी जब मन के अन्दर

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें