शुक्रवार, 1 मार्च 2024

ग़ज़ल 346

  



ग़ज़ल 346 [21]


2122--1212--22


काश! खुद से अगर मिला होता

भीड़ में यूँ न लापता होता  ।


रंग चेहरे का क्यों उडा करते

जब हक़ीक़त से सामना होता


तुम न होते तो ज़िंदगी फिर क्या

कौन साँसों में फिर बसा होता ?


वक़्त अपने हिसाब से चलता 

चाहने से हमारे क्या होता ।


बात सुननी ही जब नहीं मेरी

आप से और क्या गिला होता ।


पा ही जाता मैं मंज़िल-ए-मक़्सूद

एक ही राह जो चला  होता ।


वह भी आता तुझे नज़र ’आनन’

"ढाइ-आखर"- जो तू पढ़ा होता ।


-आनन्द.पाठक-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें