चुनावी अनुभूतियाँ 132/19 :
:1:
कल बस्ती में धुँआ उठा था
दो मज़हब टकराए होंगे ।
अफ़वाहों की हवा गर्म थी
लोग सड़क पर आए होंगे ।
;2:
जहाँ चुनावी मौसम आया
हवा साज़िशें करने लगती
झूठे नार वादों पर ही
जनता जय जय करने लगती
;3:
जिस दल की औक़ात नही है
ऊँची ऊँची हाँक रहा है ।
अपना दर तो खुला छोड़ कर
दूजे दल में झाँक रहा है ।
:4:
झूठों की क्या बात करे हम
झूठ बोलने की हद कर दी
दो बोलें या दस बोलें वो
चाहे बोलें सत्तर अस्सी
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें