शुक्रवार, 21 मार्च 2025

माहिया 100

   चन्द माहिए : क़िस्त  100/10 [माही उस पार]


:1:

क्या और सुनानी  है  

तेरी कहानी में 

मेरी भी कहानी है

:2:

जीवन का सफ़र बाक़ी

हाथ पकड़ चलना

मेरे जीवन साथी !

3

छुप कर भी गुजरेगी

कोई कली जब भी

खुशबू तो बिखरेगी

4

जुल्मों की कहानी है

जिंदा हो तो फिर

आवाज उठानी है

5

अल्हड़ सी जवानी पर

इतना मत इतरा

इस जिस्म ए फानी पर

-आनन्द पाठक-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें