शनिवार, 27 मार्च 2021

ग़ज़ल 14

 फ़ऊलुन ---फ़ऊलुन---फ़ऊलुन--फ़ऊलुन

122-----------122---------122--------122
बह्र-ए-मुतक़ारिब मुसम्मन सालिम
------------------------------

ग़ज़ल : जहाँ पर तुम्हारे सितम .....

जहाँ भी तुम्हारे सितम बोलते हैं
वहीं फिर हमारे क़लम बोलते हैं

 इजाज़त नहीं है ,जहाँ बोलने की
निगाहों से रंज-ओ-अलम बोलते हैं

ज़माने को ठोकर में रखने की चाहत
ये मन के तुम्हारे भरम बोलते हैं

किसी बेजुबाँ की जुबाँ बन के देखो
शब-ओ-रोज़ क्या अश्क-ए-नम बोलते हैं

जहाँ सर झुकाया ,वहीं काबा ,काशी
मुहब्बत को दैर-ओ-हरम बोलते हैं

बड़ी देर से है अजब हाल "आनन"
न वो बोलते हैं ,न हम बोलते हैं

-आनन्द.पाठक--
[सं 19-05-18]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें