ग़ज़ल 196
122----122-----122------122
किसी से वफ़ाई, किसी से ख़फ़ा हूँ
किया जो नहीं जुर्म उसकी सज़ा हूँ
किसी के लिए एक बदनाम शायर
किसी के लिए एक दस्त-ए-दुआ हूँ
कहीं भी रहो ढूँढ लेंगी निगाहें,
न मुझसे छुपे तुम, न तुमसे छुपा हूँ
ज़रा आसमाँ से उतर कर तो देखो
तुम्हारे लिए क्या से क्या हो गया हूँ
भरी बज़्म में ज़िक्र तेरा न आया
वो महफ़िल भरी छोड़ कर आ गया हूँ
मुझे क्या है लेना कलीसा हरम से
मुहब्बत में तेरी हुआ मुबतिला हूँ
अगर तुम ज़ुबाँ से सुनाना न चाहो
निगाहों से अपनी तुम्हें पढ़ रहा हूँ
न आलिम न मुल्ला न उस्ताद ’आनन’
अदब से मुहब्बत अदब आशना हूँ ।
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें