बुधवार, 10 अगस्त 2022

ग़ज़ल 249

 ग़ज़ल 249


2122---1212---22


आप को राज़-ए-दिल बताना क्या !

उड़ते बादल का है ठिकाना  क्या !


बेरुखी आप की अदा ठहरी

मर गया कौन ये भी जाना क्या !


बारहा मैं सुना चुका तुम को

फिर वही हाल-ए-दिल सुनाना क्या !


लोग कहते हैं सब पता तुम को

हसरत-ए-दिल का फिर छुपाना क्या !


जानता हूँ तुम्हें नहीं आना-

रोज़ करना नया बहाना  क्या !


रोशनी ही बची न आँखों में

रुख से पर्दे का फिर उठाना क्या !


इश्क़ की आग दिल में लग ही गई

जलने दो , अब इसे बुझाना क्या !


जो भी कहना है खुल के कह ’आनन’

बेसबब बात को घुमाना क्या !


-आनन्द.पाठक-

1 टिप्पणी:

  1. The mould is customized tooling that produces equivalent parts persistently. However, the acquisition of a mould requires a high preliminary funding. Flow traces Patterns noticed within the floor of the mould imprinted by the molten plastic throughout cooling. Varying speeds and direction of the molten plastic throughout its switch precision machining to the cavities. Structural Reaction Injection Molding is a RIM process in which glass mats, fiber meshes, and preforms are placed and arranged inside the mould prior to injecting the liquid polymers. The reinforcing agents impart further strength and structural stiffness to the resulting part.

    जवाब देंहटाएं