ग़ज़ल 273 [38E]
1222---1222---122
तहत पर्दे के इक पर्दा मिलेगा
अगर सोचूँ तो हमसाया मिलेगा
कहाँ तुम साफ़ चेहरा ढूँढत्ते हो
यहाँ सबका रंगा चेहरा मिलेगा
तलब बुझती नहीं है लाख चाहें
हमारा दिल तुम्हें प्यासा मिलेगा
भले ही भीड़ में दिखता तुम्हें है
मगर अन्दर से वह तनहा मिलेगा
हवाएँ ख़ौफ़ का मंज़र दिखाती
चमन का बाग़बाँ सहमा मिलेगा
शजर को डालियाँ कब बोझ लगती
वो अपने रंग में गाता मिलेगा
छुपा कर रंज़ो-ग़म रखता है दिल में
मगर ’आनन’ तुम्हें हँसता मिलेगा
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें