शनिवार, 26 अगस्त 2023

अनुभूतियाँ 103

 अनुभूतियाँ 103अबु

409

सुबह शाम तुम पूछा करती
कैसे हो,जीकैसे होजी ! "
और न फिर कुछ बातें करना
हर दिन तुमको क्या यह सूझी ?

 

410

’तालिबानी’-सोच भरा है

कुछ लोगों के मन के अन्दर,

नाम भले हों ऊँचे-ऊँचे

काम से लेकिन हैं बौने भर ।

 

411

नावाक़िफ़ होकैसे कह दूँ ,

इतनी तो नादान नहीं तुम,

प्यार मुहब्ब्त की बातों से

इतनी भी अनजान नहीं तुम ।

 

412

कलियाँ झूम रही गुलशन में

बागबान की बुरी नज़र है,

इक दिन चुन कर ले जायेगा

कलियों को कब कहाँ ख़बर है?


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें