क़िस्त 118/क़िस्त 5
469
आ अब लौट चले मेरे दिल !
यादों की भूली बस्ती में
जहाँ उन्हे छेड़ा करते थे
अपनी धुन में , मस्ती मे
470
निश-दिन याद करूँगा तुम को
हक़ है मेरा उन यादों पर
जाने अनजाने जो किया था
मुझे भरोसा उन वादों पर
471
छोड़ गई तुम, ख़ुशी तुहारी
लेकिन याद तुम्हारी बाक़ी
तुम्हे मुबारक नई ज़िंदगी
मुझको रहने दो एकाकी
472
शाम ढलेगी , गोधूली में
सब चरवाहें घर जाएंगे
हमको भी तो जाना होगा
कितने दिन तक रह पाएँगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें