ग़ज़ल 328 [04]
ग़ज़ल 328[04फ़]
122--122--122--122
मुझे क्या ख़बर किसने क्या क्या कहा है
अभी मुझ पे तारी तुम्हारा नशा है ।
तुम्हें शौक़ है आज़माने का मुझको
हमेशा हूँ हाज़िर ,मना कब किया है
अभी शाम में ख़त मिला जब तुम्हारा
वही मैं पढ़ा जो न तुमने लिखा है
हज़ारों मनाज़िर मेरे सामने थे
तुम्हारे सिवा कब मुझे कुछ दिखा है
बदन ख़ाक की मिल गई ख़ाक में तो
ये हंगामा इतना क्यों बरपा हुआ है
नई रोशनी घर में आए तो कैसे
न खिड़की खुली है, न दर ही खुला है
समझ जाएगी एक दिन वह भी ’आनन’
अभी वह मुहब्बत से नाआशना है
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें