गुरुवार, 20 मार्च 2025

अनुभूतियाँ 149

 अनुभूतियाँ 149/36


593

एक किसी के जाने भर से

दुनिया ख़त्म नहीं हो जाती

चाह अगर है जीने की तो

राह नई खुद राह दिखाती

 

594

कहाँ गई वो ख़ुशी तुम्हारी

कहाँ गया अब वो अल्हड़पन

इस बासंती मौसम में भी

दुखी दुखी सी क्यों रहती जानम

 

595

कब तक मौन रहोगी यूँ ही

कुछ तो अन्तर्मन की बोलो

अन्दर अन्दर क्यों घुलती हो

कुछ तो मन की गाँठें खोलो

 

596

 हर बार छला दिल ने मुझको

हर बार उसी की सुनता हूँ

क्या होता हैं सपनों का सच

मालूम,  मगर मैं बुनता हूँ


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें