गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

कविता 27

   कविता 27: सूरज निकले उस से पहले--


सूरज निकले उससे पहले

या डूबे तो बाद में उसके

रोज़ हज़ारों क़दम निकलते

कुआँ खोदते पानी पीते

तिल तिल कर हैं मरते ,जीते

सबकी अपनी अलग व्यथा है

महानगर की यही कथा है ।

-आनन्द.पाठक-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें