गुरुवार, 25 मार्च 2021

माहिया 16

 

क़िस्त 16

 

1

किस बात पे हंगामा,

ज़ेर-ए-नज़र1 तेरी,

मेरा है अमलनामा।2

 

2

चाहो तो सज़ा दे दो

उफ़ न करेंगे हम

बस अपना पता दे दो

 

3

वो जितनी ज़फ़ा करते

क्या जानेंगे वो

हम उतनी वफ़ा करते

 

4

क़तरा-ए-समन्दर हूँ

जितना हूँ बाहर

उतना ही अन्दर हूँ

 

5

इज़हार-ए-मुहब्बत है

रुसवा क्या होना

बस एक इबादत है

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें