शनिवार, 27 मार्च 2021

ग़ज़ल 23

 बह्र-ए-मुज़ारि’अ मुसम्मन अख़रब

मफ़ऊलु--फ़ाइलातुन // मफ़ऊलु-- फ़ाइलातुन
221---2122--// 221----2122
-----------------------------------------
ग़ज़ल : आते नहीं हैं मुझ को.....

आते नहीं हैं मुझ को ,ये राज़-ए-दिल छुपाने
इज़हार-ए-आशिक़ी के, ढूंढे हैं सौ बहाने

क्या क्या न था सुनाना ,क्या क्या लगे सुनाने
जब सामने वो आए. होश आ गए ठिकाने

नाज़-ओ-ग़रूर इतना , गर हुस्न पे है तुझको
मुझको भी इश्क़ का इक, तुहफ़ा दिया ख़ुदा ने

कुछ तो ज़रूर होगा , इस मैक़दे में , ज़ाहिद !
जो तू भी आ गया है , यां पर किसी बहाने

कहने में आ गये हैं  ,वो दुश्मनों की शायद
लो आ गए वो, देखो !, फिर से हमें सताने

क्या क्या सफ़ाई देता , जा कर तेरी गली में
मैं ख़ुद-गरज़ नहीं था , तू माने या न माने

हर्फ़-ए-वफ़ा से वाक़िफ़ ,जो आज तक नही हैं
महफ़िल में आ गए हैं ,मानी हमें बताने

राह-ए-तलाश-ए-हक़ में इक उम्र कटी "आनन"
इक आग सी लगा दी ,किस ग़ैब की निदा ने ?
---आनन्द पाठक-
[सं 02-06-18]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें