गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

अनुभूतियाँ 11

 

1
दो बरतन जब पास पास हों
लाजिम उनका टकराना है
छोड़ो छोटी-मोटी  बातें
बोलो वापस कब आना  है ?


2
 दशकों का था साथ पुराना
चाँदी से तुम मोल लगाए
सत्य यही है अगर तुम्हारा
तो फिर कौन तुम्हें समझाए ?


3
चाँद सितारों की बातें तो
लिख्खी हुई किताबों में है
चाँद तोड़ कर लाने वाली
बातें केवल बातॊं  में है
 
4
एक नहीं मैं ही दुनिया में
जिसकी कोई व्यथा पुरानी
एक नहीं ,दो नहीं ,हज़ारों
मेरी जैसी विरह कहानी


-आनन्द.पाठक- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें