गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

अनुभूतियाँ 13

 क़िस्त 13

1
रात रात भर जग कर चन्दा
ढूँढ रहा है किसे गगन में ?
थक कर बेबस सो जाता है
दर्द दबा कर अपने मन में
 
2
बीती रातें, बीती बातें
 मुझको कब सोने देती हैं ?
क़समें तेरी खड़ी सामने
मुझको कब रोने देती हैं ?
 
3
कौन सुनेगा दर्द हमारा
वो तो गईजिसे सुनना था
आने वाले कल की ख़ातिर
प्रेम के रंग मे जब रँगना था

 
4
सपनों के ताने-बानों से
बुनी चदरिया रही अधूरी
वक़्त उड़ा कर कहाँ ले गया
अब तो बस जीना मजबूरी

-आनन्द.पाठक-
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें