1
साथ दिया कब वक़्त ने मेरा
अपनी चाल चली है हरदम
साथ अगर मिलता न तुम्हारा
टूट चुका होता मैं जानम
2
लोगों ने कुछ झूठ कहा तो
तुमने सच क्यों मान लिया है
मेरी बात नहीं सुननी है
मन में तुम ने ठान लिया है
3
मेरा क्या है, मेरी छोड़ो
होगा वही जो रब की मरजी
तुम से यह उम्मीद नहीं थी
प्यार मुहब्बत में ख़ुदगरजी
4
रूप तुम्हारा ही काफी था
और क़यामत क्यों ढाती हो
सुध-बुध अपनी खो देता हूँ
मधुरिम स्वर में जब गाती हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें