1
शाम ढली,जब सूरज डूबा
धीरे धीरे “मै” भी छूटा
बाँध सका मुठ्ठी में कितना
एक भरम था मेरा टूटा
2
सोच रहा था जाने कब से
सच में तुम थी या माया थी
रूप तुम्हारा आभासी था
या छाया की प्रति छाया थी
3
हानि-लाभ कुछ सोचा होगा
फिर सोच समझ मुँह मोड़ लिया
और कहूँ क्या इस से ज़ियादा
अच्छा ही किया दिल तोड़ दिया
4
देख लिया तेरी दुनिया को
घात कुटिल और मीठी बानी
रूप भले ही अलग अलग हो
चाल मगर जानी पहचानी
-आनन्द.पाठक-
शाम ढली,जब सूरज डूबा
धीरे धीरे “मै” भी छूटा
बाँध सका मुठ्ठी में कितना
एक भरम था मेरा टूटा
सच में तुम थी या माया थी
रूप तुम्हारा आभासी था
या छाया की प्रति छाया थी
फिर सोच समझ मुँह मोड़ लिया
और कहूँ क्या इस से ज़ियादा
अच्छा ही किया दिल तोड़ दिया
4
देख लिया तेरी दुनिया को
घात कुटिल और मीठी बानी
रूप भले ही अलग अलग हो
चाल मगर जानी पहचानी
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें