1
अच्छा, कोई बात नहीं है
जाना चाहो, जा सकती हो
मेरा दर यह खुला रहेगा
जब चाहो तुम आ सकती हो
2
सबकी होती है दुनिया में
अपनी अपनी कुछ मजबूरी
बिना सुने ही बातें मेरी
व्यर्थ बना ली तुम ने दूरी
3
माना मेरी ही ग़लती थी
अब तो बताओ क्या है करना
कब तक उन बातों में रहोगी
या इससे है कभी उबरना ?
4
बात चली तो कई कहाँ तक
रातों-रात कहाँ तक फ़ैली
तिल का ताड़ बना देते हैं
दुनियावालों की है शैली
अच्छा, कोई बात नहीं है
जाना चाहो, जा सकती हो
मेरा दर यह खुला रहेगा
जब चाहो तुम आ सकती हो
सबकी होती है दुनिया में
अपनी अपनी कुछ मजबूरी
बिना सुने ही बातें मेरी
व्यर्थ बना ली तुम ने दूरी
अब तो बताओ क्या है करना
कब तक उन बातों में रहोगी
या इससे है कभी उबरना ?
रातों-रात कहाँ तक फ़ैली
तिल का ताड़ बना देते हैं
दुनियावालों की है शैली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें