1
बात यक़ीनन कुछ तो होगी
वरना कौन ख़फ़ा होता है
दिल पर चॊट कभी जब लगती
घाव असर गहरा होता है
2
अच्छा लगता है सुन ने में
चाँद सितारों वाली बातें
जिनके सपने टूट गए हों
तारे गिन गिन कटती रातें
तेरी पीड़ा, मेरी पीड़ा
पीड़ा का सब रंग एक हैं
आँसू चाहे जिसका भी हो
बहने का पर ढंग एक है
मीठी मीठी बातों वाले
हर मौसम हर शहर मिलेंगे
बातों में तो शहद घुले हैं
अन्दर लेकिन ज़हर मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें