शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

कविता 10

 आज

----2-अक्टूबर- गाँधी जयन्ती----


अँधियारों में सूरज एक खिलानेवाला
जन गण के तन-मन में ज्योति जगानेवाला
गाँधी वह जो क्षमा दया करूणा की मूरत
फूलों से चटटानों को चटकाने वाला


क़लम कहाँ तक लिख पाए गाँधी की बातें
इधर अकेला दीप, उधर थी काली रातें
तोड़ दिया जंजीरों को जो यष्टि देह से
बाँध लिया था मुठ्ठी में जो झंझवातें


आज़ादी की अलख जगाते थे, गाँधी जी
’वैष्णव जण” के पीर सुनाते थे, गाँधी जी
सत्य अहिंसा सत्याग्रह से, अनुशासन से
सदाचार से विश्व झुकाते थे, गाँधी जी


गाँधी केवल नाम नहीं है, इक दर्शन है
लाठी, धोती, चरखा जिनका आकर्षन है
सत्य-अहिंसा के पथ पर जो चले निरन्तर
गाँधी जी को मेरा सौ-सौ बार नमन है


-आनन्द.पाठक-

1 टिप्पणी:

  1. 3x8 sheet metal prices near me - TITaniumArts
    5x8 sheet metal prices near me. $0.50/lb. 3x8 sheet titanium density metal prices near me. $0.50/lb. 4x8 sheet metal mens titanium braclets prices near me. iron titanium $0.50/lb. 3x8 sheet metal titanium wood stoves prices near me. $0.50/lb. nano titanium babyliss pro

    जवाब देंहटाएं