बुधवार, 23 अप्रैल 2025

मुक्तक 01

 कुछ मुक्तक


पारदर्शी तेरा आवरण
कर न पाए तुझे हम वरण
हम ने दर्शन बहुत कुछ पढ़ा
पढ़ न पाए तेरा व्याकरण
-- ० --

भावना का स्वरुपण हुआ
अर्चना का निमंत्रण हुआ
फूल क्या मैं धरूँ देवता !
लो प्राण का ही समर्पण हुआ
----०-----
आज अपना हूँ मैं संस्मरण
तुम भले ही कहो विस्मरण
आज स्वीकार कर लो मेरी
जिंदगी का नया संस्करण

---0---
चाहा था किसी के क़दमों का पायल की सुनेंगे झंकारे
सावन की जब रिमझिम होगी ,हम उनसे करेंगे मनुहारें
माँगा था गगन से चाँद कभी दो हाथ उठा कर यह अपने
रख दिया मेरे इन हाथों में क्यों लाल दहकते  अंगारे

-आनन्द.पाठक-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें